Monday, January 13, 2025

‘शोएब’ से ‘सोनू’ बन छात्रा से किया दुष्कर्म,अश्लील फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल, लव जिहाद का है आरोप !

अमरोहा- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपनी पहचान छिपाते हुए शोएब से सोनू बन एक दलित छात्रा को अपने जाल में फंसा कर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने वाले लव-जिहाद के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के किसान की बेटी जनपद में तहसील मुख्यालय मंडी धनौरा स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा है। गांव से कालेज जाने के दौरान क्षेत्र के गांव नौनेर निवासी शोएब उर्फ सोनू से उसकी जान-पहचान हो गई। छात्रा से मुलाकात के दौरान शोएब ने मज़हब छिपा कर

पूर्व मंत्री संजीव बालियान की कोतवाल से झड़प, सीओ ने दिया जवाब- पूर्व मंत्री के आरोप पूरी तरह निराधार !

अपने आप को हिन्दू कहते हुए नाम सोनू बताया था। आरोप है कि प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी ने छात्रा के साथ न केवल दुष्कर्म किया बल्कि उसके अश्लील फ़ोटो भी खींच लिए थे।
छात्रा को जब उसके मुस्लिम होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया और शोएब से बात करनी बंद कर दी। आरोप है कि शोएब ने छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने बात नहीं मानी तो वह उसके भाई को जान से मार देगा। बार बार धमकी दिए जाने से घबराकर छात्रा शोएब के बुलावे पर उसके पास चली गई। जहां उसने छात्रा का धर्म परिवर्तन कर

मथुरा में अवैध संबंधों के चलते पत्नी की पति ने गला दबाकर कर दी हत्या, खुद भी लगाई फांसी

शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन छात्रा द्वारा इंकार कर देने से नाराज़ शोएब ने उसके फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे डाली।
आरोप है कि बीती 11 जनवरी जुम्मा के दिन शोएब ने अपनी फेसबुक आईडी से छात्रा के अश्लील फोटो प्रसारित कर दिए। इसकी भनक लगते ही छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में गजरौला थाने में तहरीर दी थी। घटना की जानकारी मिलते

मुजफ्फरनगर की कचहरी में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची पचेंडा निवासी वृद्धा, आवारा कुत्तों ने नोंचा, किया लहूलुहान

ही बजरंग दल समेत अन्य कई हिंदू संगठनों ने दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग नवागत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार आनंद से मांग की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदू संगठनों ने बताया कि अमरोहा के अलावा मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र से माछरा ब्लाक में भी लव-जिहाद का मामला सामने आया है। जहां मुस्लिम बाहुल्य बहरोड़ा गांव निवासी राशिद खान जो गंडा ताबीज बनाकर नाबालिग

मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल

लड़कियों को बहलाता फुसलाता है, वह छह बच्चों का पिता भी है।हाल ही में किठौर थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीया हिंदू नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले फरार हो गया है। हालांकि किठौर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज़ कर नाबालिग लड़की व आरोपी राशिद की तलाश में जुटी हुई है।
प्रांतीय गौरक्षा दल के पदाधिकारी हेमंत सारस्वत ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर लव-जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं यदि समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह समाज के लिए नासूर बन जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!