Sunday, January 12, 2025

मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प

 

 

मुजफ्फरनगर – जिले में पुलिस पैसे लेकर और भू माफियाओं से सांठ गांठ कर मंदिर और धर्मशाला की जमीनों पर भी जबरन कब्जे करा रही है।

 

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

यह गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने लगाया है ।

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

डॉक्टर बालियान आज सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मंसूरपुर थाने पहुंचे, जहां उनकी थाना प्रभारी उमेश राेरिया से तीखी झड़प हुई।

 

 

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

 

मामला मंसूरपुर थाने के ग्राम खानुपुर से जुड़ा है,यहां दशकों पहले एक जमीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और धर्मशाला के नाम पर दान की गई थी,अब कुछ भू माफिया उस जमीन को कब्जा कर प्लाटिंग करना चाहते हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि भू माफिया, अफसरो और पुलिस के साथ मिलकर मंदिर और धर्मशाला की जमीन को कब्जाना चाहते हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसी मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान आज सैकड़ो ग्रामीणों के साथ खुद थाना मंसूरपुर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस पर पैसे लेकर मंदिर और धर्मशाला की जमीनों पर कब्जे कराने के गंभीर आरोप लगाए, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर बालियान और थाना प्रभारी के बीच तीखी झड़प भी हो रही है।

 

मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट

बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सांसद ने रोष जताते हुए कहा कि उन्हें मजबूरन थाने आना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि जिले में पुलिस लूट कर रही है और आम जनता की थाने और तहसीलों में सुनवाई नहीं हो रही है ।

डॉ बालियान ने कहा कि वह थाने में पुलिस से यही पूछने के लिए आए थे कि कितने पैसे लिए हैं ।

उन्होंने कहा कि पुलिस जमीन पर कब्जा करवाने का प्रयास कर रही है कब्जाधारी का साथ दे रही है, लेकिन हमारी सरकार में हम ऐसा नहीं होने देंगे।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस मामले में कार्रवाई होगी तो बलि अकेले कोतवाल की ही नहीं चढ़ेगी ।

डॉ बालियान यह वेदना पूर्व में भी जाहिर कर चुके हैं, ऐसे में जब महाकुंभ का विश्व में प्रचार कर हिंदू धर्म ध्वजा फहराने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, मंदिर और धर्मशाला की जमीन पर कब्जे के प्रयास में अफसरो और पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है।

उनकी यह वेदना योगी राज में कानून के राज की स्थापना के दावों पर भी बड़े सवाल खड़े कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!