Sunday, January 12, 2025

यूपी के सभी जिलों से चलेंगी सरकारी बसें, जो कराएंगी संगम स्नान, CM योगी की बड़ी सौगात

 

प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए सरकारी बसों के संचालन की बात कही, ताकि श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ का लाभ उठा सकें।

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री योगी ने यूपी सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ के दौरान हर जिले से प्रयागराज के लिए सरकारी बसें चलाई जाएं। इसके अलावा, प्रमुख स्नान और त्योहारों के समय बसों की संख्या बढ़ाई जाए और समय-सारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

 

सीएम ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि रोडवेज बसों के ड्राइवर और कंडक्टर ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन न करें। इसके साथ ही, प्राइवेट बस ऑपरेटरों को भी किराया बढ़ाने या ओवरलोडिंग करने से रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

 

यूपी रोडवेज ने महाकुंभ मेले के लिए 7000 बसें चलाने की तैयारी की है। इन बसों के अलावा, 550 शटल बसें भी महाकुंभ क्षेत्र के भीतर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी।

महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 से होगा और इसका समापन महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को होगा। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में संगम पर स्नान करेंगे। यह आयोजन 12 वर्षों के बाद आयोजित हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने परिवहन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी पूरी तैयारी के साथ जुटने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!