मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरना में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट
इस अवसर पर “भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने और विकसित भारत 2047 के स्वप्न को साकार करने” के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कार्यक्रम में समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।