Tuesday, September 17, 2024

नोएडा में छात्रा की मौत का जिम्मेदार क्रेन चालक गिरफ्तार, क्रेन के नीचे आने से हो गयी थी मौत

 नोएडा । क्रेन से धक्का देकर  बी-टेक की छात्रा दिव्यांशी शर्मा पुत्री कुलभूषण शर्मा की मौत के घाट उतार देने वाले क्रेन चालक को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी  विपिन कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर को एक लड़की और तीन लड़के अपनी होंडा इमेज कार से  ग्रेटर नोएडा स्थित कालेज आए थे। उनकी गाड़ी खराब हो गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी खराब होने पर छात्रा ने क्रेन को बुलाया। क्रेन द्वारा गाड़ी को टो करके ले जाते समय रास्ते में एक्सपोमार्ट गोल चक्कर के पास एक ऑटो वाला बगल से निकाला,  ऑटो द्वारा होंडा इमेज कार मे टक्कर मारी गई, तथा कार का शीशा टूट गया। कार में बैठी लड़की ने क्रेन चालक विकास से कहा कि आपने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। आपको शीशा लगवाना पड़ेगा। इस बात से आक्रोशित क्रेन चालक विकास भाटी ने कार को सड़क पर छोड़ दिया, तथा क्रेन लेकर जाने लगा। लड़की क्रेन पर चढ़ गई। क्रेन चालक ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिरी और उसे चोट लगी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि क्रेन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है, तथा घटना में प्रयुक्त क्रेन को भी कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय