मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को डीएवी इंटर कालेज में बनारस घाट विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें छात्र तथा केन्द्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के अध्ययनरत आदित्य सैनी, हिमांशु पाल द्वारा आज बनारस घाट विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जहा जैन कन्या पाठशाला महाविद्यालय मुजफ्फरनगर तथा एस डी0 मैनेजमेंट के चित्रकला विभाग के छात्र और छात्राओं ने भ्रमण किया। समापन के अवसर पर लाइव पेंटिंग भी कराई गई। जिसमें आदित्य सैनी तथा हिमांशु पाल द्वारा डी0 ए0 वी0 इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रों को दृश्य चित्र बनाने सिखाए तथा डी0 ए0 वी0 इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला अध्यापक सुनील कुमार ने भी छात्रों को नए-नए टिप्स दिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बड़े ही खूबसूरत वाटर कलर में दृष्यचित्र बनाना सिखाए। इस अवसर पर सुनील सैनी कला प्रवक्ता, नेहरू युवा केन्द्र से प्रिया सैनी, विकास शर्मा, तेजस ,कार्तिक शर्मा, आकाश शर्मा, सागर कल्याण, जीव विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार, डॉक्टर ममता रानी उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, वाणिज्य प्रवक्ता नारायण स्वरूप शर्मा, अंग्रेजी प्रवक्ता मोनिका चौधरी, कला अध्यापक, सुनील कुमार, संजीव कुमार, अनिल कुमार अंजुम इदरीसी, कार्तिक , निरुल, वंदना राधेश्याम गण हुसैन सज्जाद फरहीन, आदि उपस्थित रहे।