मेरठ। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को दशकों से चली आ रही भारत रत्न देने की मांग आज पूरी हुई। जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं तहे दिल से अपने समाज की ओर से, किसानों की ओर से, गरीब और मजदूरों की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज और किसान समाज गदगद है। एक दीपावली हम लोगों ने अभी 22 जनवरी को मनाई थी और आज फिर हम दिवाली मना रहे हैं, आज हमारे घरों में दीपावली जैसा माहौल है। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री का दिल से धन्यवाद करता हूं।