बुरहानपुर। गुरूवार को नेपानगर विधानसभा में निकाली गई विकास यात्रा से पहले नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर चर्चाओं में रहीं। दरअसल झिरी के ग्राम झांझर में अज्ञात लोगों ने विधायक के लापता होने के बैनर लगा दिए। इसे लेकर विधयाक ने कहा यह राजनीतिक षडयंत्र है। मैं क्षेत्र में घूम रही हूं।
दअरसल किसी ने झांझर में बैनर लगाए जिस पर यह लिख दिया कि विधायक को यहां लाने वाले को इनाम दिया जाएगा। इसके बाद यह काफी चर्चाओं में रहा। इस बात की जानकारी विधायक को निंबोला में विकास यात्रा के दौरान लगी।
विधायक ने कहा-मैं तो क्षेत्र में लगातार घूम रही हूं
इसे लेकर नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने भी आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा मैं तो अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही हूं। पिछली चार पांच दिन से धुलकोट में विकास यात्रा निकाली जा रही थी तो वहां गई थी। यह एक राजनीतिक षडयंत्र नजर आ रहा है। उन्होंने कहा झांझर जाकर लोगों से मुलाकात करूंगी। कहीं किसी को कोई समस्या है तो उसका निराकरण कराया जाएगा।
निंबोला से हुई विकास यात्रा की शुरूआत
विकास यात्रा की शुरूआत गुरूवार को नेपानगर विधानसभा के ग्राम निंबोला से हुई। इस दौरान प्रदेश के पशुपालन और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने शिरकत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। ओपीडी, वैक्सीनेशन कक्ष, मेटरनिटी कक्ष इत्यादि कक्षों का अवलोकन किया गया।
विकास यात्रा के दौरान बांटे हित लाभ
ग्राम निम्बोला विकास यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री ने 139.91 लाख रूपए की लागत से निर्मित 23 विकास कार्यो का लोकार्पण किया। वहीं 210.03 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे भी मौजूद थे। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, आयुष्मान भारत, पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई।
नेपानगर विधायक कास्डेकर ने कहा- लोग आगे आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लें। कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा ग्रामों तथा वार्डो में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्रा के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं चिन्हित स्थानों पर दिव्यांग शिविरों का भी आयोजन जिला प्रशासन द्वारा संचालित है। उन्होंने हितग्राहियों से मुख्यमंत्री भू.अधिकार आवासीय योजना अंतर्गत आवेदन करने की अपील की।