Sunday, February 23, 2025

बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम का विरोध, कोल्हू संचालक बोले- अवैध वसूली चाहते है !

मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम को कोल्हू संचालकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
सूचना पर मौके पर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग की टीम को चेतावनी देते हुए बिना वजह कोल्हू संचालकों पर कार्यवाही न करने की बात कही। कोल्हू संचालकों ने विद्युत विभाग पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार को विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर इकट्ठा हुए कोल्हू संचालकों ने हंगामा करते हुए मामले की सूचना भाकियू के पदाधिकारियों को दी जिसके बाद भाकियू कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा खड़ा हो गया।
विद्युत विभाग के एसडीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव ककराला में तीन कोल्हूओ पर विद्युत विभाग का लाखों रुपए का बकाया चल रहा था जिसको लेकर विद्युत विभाग की टीम जिसमे एसडीओ राघवेंद्र जेई विकास मिश्रा व परमानंद शर्मा उनके साथ थे।
जब टीम ने कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू की तो मौके पर आए कोल्हू संचालकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी ने विद्युत विभाग की टीम को चेताते हुए कहा कि किसानों व कोल्हू संचालकों का विद्युत विभाग द्वारा शोषण किया जा रहा है जिसे भारतीय किसान यूनियन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
ब्लॉक अध्यक्ष ने विद्युत विभाग की टीम पर रात में चेकिंग के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया।
दूसरी और कोल्हू संचालकों ने विद्युत विभाग की टीम का विरोध करते हुए बताया कि विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के नाम पर कोल्हू स्वामियों को बेवजह परेशान कर रही है। जबकि कोल्हू स्वामियो ने विद्युत विभाग से कनेक्शन की रसीद कटवा रखी है।
कोल्हू संचालको ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की टीम अवैध वसूली के चलते कोल्हू संचालकों को बेवजह परेशान कर रही है। इस दौरान विनीत चौधरी, बालेंदर, अजय, सतवीर सिंह, मयूर, रणवीर, विपिन कुमार उर्फ भौरी, सागर, नोमान, गय्युर आदि दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय