Tuesday, April 22, 2025

नवाजुद्दीन की पत्नी नहीं हुई कोर्ट में पेश, अदालत ने 22 फरवरी के लिए समन भेजे

मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन और उनके स्वजन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आलिया सिद्दीकी कोर्ट में पेश नहीं हुई। इसके चलते कोर्ट ने एक बार फिर उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा है।

पुलिस इस मामले में एफआर लगाकर कोर्ट में दाखिल कर चुकी है, लेकिन मुकदमे की वादी आलिया सिद्दीकी के कोर्ट में पेश न होने पर मामला लटका हुआ है।

बुढ़ाना निवासी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने जुलाई 2020 में मुंबई के वर्सोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह वर्ष 2012 में अपनी ससुराल बुढ़ाना गई थी।

यहां पर उसके देवर ने उसकी बेटी के साथ गलत हरकत की थी। विरोध करने पर नवाजुद्दीन ने भी उसे चुप रहने के लिए कहा था। मुंबई पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर विवेचना के लिए बुढ़ाना कोतवाली भेज दी थी।

इस मामले में आलिया ने एक बार कोर्ट में पेश होकर अपने बयान भी दर्ज कराए थे। उधर, पुलिस ने मामले की विवेचना कर साक्ष्य न मिलने पर बीते साल मामले में एफआर लगाते हुए क्लोजिंग रिपोर्ट पॉक्सो कोर्ट में दाखिल कर दी थी।

क्लोजिंग रिपोर्ट दाखिल होने पर कोर्ट ने आलिया को तलब किया था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने उसे कई समन भेजे, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई।

बुधवार को पॉक्सो कोर्ट में मामले की सुनवाई थी, लेकिन आलिया सिद्दीकी के कोर्ट में पेश न होने पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब कोर्ट ने आलिया को 22 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा।

यह भी पढ़ें :  अयोध्या और हिसार के बीच नई हवाई सेवा शुरू, पहले दिन 61 यात्री आए, अयोध्या से गए 42 यात्री
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय