गाजियाबाद। किठौर कस्बा शाहजहांपुर के ग्रामीणों ने मेरठ-गढ़ मार्ग पर कस्बा शाहजहांपुर और नानपुर के मध्य माइनर से गुजर रहे निर्माणाधीन एनएच-709 ए के दोनों तरफ सर्विस रोड के निर्माण की मांग की है। विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अपनी मांग रखी। अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक से फोन पर ग्रामीणों की बात कराई और भौतिक निरीक्षण के बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
शाहजहांपुर विकास मंच के अध्यक्ष डाॅ. एमवाई खान ने बताया कि निर्माणाधीन एनएच-709ए शाहजहांपुर और नानपुर की सीमा पर स्थित रजबहे की नाली से होकर गुजर रहा है। एनएचएआई के अधिकारी नाली में बड़े पाइप लगाकर उसके ऊपर हाईवे का निर्माण कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों को खेतों के लिए कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए 12.5 किलोमीटर से लेकर 11.3 किलोमीटर तक हाईवे के दोनों ओर लगभग सवा किलोमीटर की सर्विस रोड बनवाई जाए। इस पर तीनों अधिकारियों ने भूमि के अभाव का हवाला देते हुए नाली के आसपास छह के बजाए चार लाइन हाईवे निर्माण व कच्ची सर्विस रोड बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक राजीव नगरवाल से फोन पर ग्रामीणों की बात कराई।