बागपत। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने खेकड़ा कस्बे की पट्टी धंधान स्थित रविदास मंदिर में जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने जितेंद्र की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा। चंद्रशेखर ने परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
चंद्रशेखर ने कहा कि वर्ष 2021 से जितेंद्र और उनके परिवार के साथ अन्याय का सिलसिला जारी था। जितेंद्र ने लंबे समय तक इंसाफ की लड़ाई लड़ी, लेकिन न्याय नहीं मिला। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर जितेंद्र ने उनसे संपर्क किया होता, तो यह घटना टाली जा सकती थी। उन्होंने दोबारा विवेचना के आदेश पहले ही जारी करने की बात कही और कहा कि जितेंद्र की मौत से उनकी बेटी की शादी तक रुक गई।
सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज
सांसद ने अनुसूचित जाति के लोगों के साथ हो रहे शोषण पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सांकरौद गांव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के पीड़ित परिवार पर हुए हमले के आरोपी अब भी फरार हैं, और पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है। चंद्रशेखर ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ितों को सुरक्षा देने की मांग की।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने को लेकर हो रहे विरोध पर चंद्रशेखर ने इसे “घर का मामला” बताया। वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग होने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस विषय की जानकारी अखिलेश को अधिक होगी, क्योंकि वह वहां पांच साल तक रहे।
मुजफ्फरनगर में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने वहशी दरिंदे को मार दी गोली !
सांसद ने गांव-गांव फैल रही बेरोजगारी और नशाखोरी पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए न्याय और सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो सड़कों पर उतरकर कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
सांसद चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिया। उनका कहना है कि वे हर स्तर पर अनुसूचित जाति के लोगों की आवाज बुलंद करेंगे।