मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के माछरा पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव नंगली अब्दुल्ला में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नंगली अब्दुल्ला माछरा में विकास खटीक का परिवार रहता है।
सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज
वह फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करता है। करीब पांच साल पहले विकास ने वाराणसी निवासी ज्योति के साथ शादी की थी। ज्योति का एक बेटा शंभू है। अब वह कई माह की गर्भवती भी थी। विकास सुबह मंडी में सामान खरीदने गया था। उसका बेटा शंभू रोने लगा। तभी पड़ोसियों ने उसकी मां के बारे में पूछा तो विकास ने जवाब दिया कि वह दरवाजा नहीं खोल रही है। झरोखे से देखा तो ज्योति छत के पंखे से फंदे पर लटका हुई थी।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ज्योति को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकास की मां ओमवती दिल्ली में अपने देवर के यहां रहती है।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
पुलिस ने बताया कि ज्योति के मायके वालों को वाराणसी में सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को नंगली अब्दुल्ला में विकास के घर पर ही रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि गृह क्लेश में महिला ने यह कदम उठाया है। उसके मायके वालों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।