बिजनौर। बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने जलीलपुर पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी को पकड़े युवकों को छोड़ने के लिए 50-50 हजार रुपए मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी आरक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
चांदपुर थाने के गांव रवाना निवासी हनीफ ने पुलिस को बताया कि पांच फरवरी को उसके भतीजे वाजिद व तोहीद को चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद भतीजों को छोड़ने के लिए कांस्टेबल राजन ने मुझसे दोनों के 50- 50 हजार रुपए मांगे हैं। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक से कराने पर शिकायत सही पाने पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षी राजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विवेचना क्षेत्राधिकारी, नगीना द्वारा की जा रही है।