नई दिल्ली। सपा सांसद इकरा हसन ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार देशभर की वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड को कमजोर कर मुस्लिम समाज की धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं को निशाना बना रही है।
इकरा हसन ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और देखरेख के लिए बनाए गए कानूनों को दरकिनार कर सरकार इन जमीनों को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समुदाय की अमानत हैं, जिनका उपयोग मस्जिदों, कब्रिस्तानों, मदरसों और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए होता है। इन पर किसी भी तरह की राजनीतिक या प्रशासनिक दखलअंदाजी असंवैधानिक है।