मीरापुर: कस्बे के ग्राम मुझेडा सादात में स्थित एचपी गैस एजेंसी के गोदाम को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने ऑफिस से 3.83 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरों के तार तोड़ दिए, जिससे उनकी पहचान न हो सके। गैस एजेंसी के मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
मुझेडा सादात में एचपी गैस का गोदाम है, जहां कैश कलेक्शन के लिए ऑफिस भी बना हुआ है। रविवार को एजेंसी के कर्मचारी अमित ने बताया कि दिनभर में 3.83 लाख रुपये का कैश जमा हुआ था। चूंकि रविवार को बैंक बंद था, इसलिए यह राशि गल्ले में रखी गई। शाम करीब 6 बजे ऑफिस बंद करके अमित अपने घर चला गया। लेकिन रात 9 बजे चौकीदार रविंद्र ने ऑफिस का ताला टूटा देखा और तुरंत एजेंसी मालिक विजेंद्र बागड़ी को इसकी सूचना दी। विजेंद्र बागड़ी मौके पर पहुंचे और पाया कि गल्ले में रखा सारा कैश चोरी हो गया है।
मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा के पक्ष में पूरी जनता, कुंभ के इंतजाम हों बेहतर – अवधेश प्रसाद
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया गया। संभलहेड़ा चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।
गैस एजेंसी के मालिक विजेंद्र बागड़ी ने बताया कि पूर्व में भी गैस गोदाम से तीन बार चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन आज तक उनका खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। फिलहाल, पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और चोरों की तलाश जारी है।