शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में किसानों के नलकूपों पर चोरी की वारदात रोकने में पुलिस लगातार विफल साबित हो रही है। जहां अभी करीब एक सप्ताह पूर्व ही अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में एक दर्जन से अधिक नलकूपों पर नकाब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। जिसके चलते चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि रात के अंधेरे में चोरो ने फिर से पुलिस कों खुली चुनौती देते हुए जंगल में करीब एक दर्जन नलकूपों के ताला व छत मे सेध लगाकर स्टार, केबल आदि सामान पर हाथ साफ किया है।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
जिसका पता किसानों को उस वक्त चला जब वे सुबह वह अपने खेत पर काम करने के लिए आए और अपने नलकूपों पर चोरी की वारदात देख उनके होश उड़ गए। किसानों द्वारा चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही नलकूपों पर लगातार बढ रही चोरी की घटनाओं से किसानों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
आपको बता दें पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोन स्थित बाईपास के समीप जंगलों का है। जहां अज्ञात बदमाशों ने सर्द भरी रात का फायदा उठाते हुए किसानों के नलकूपों पर जमकर तांडव मचाया। जहाँ अज्ञात चोरों ने एक दो नहीं करीब 11 नलकूपों के ताले व छत मे सेध लगाकर नलकूपों के अंदर रखा सामान जैसे स्टार, केबल कटाउट आदि समान पर हाथ साफ कर दिया। किसानों को घटना का उस वक्त पता चला जब वे सुबह अपने खेतों पर कार्य करने के लिए पहुंचे। जहाँ नलकूपों पर चोरी की घटना हुई देख किसानों के होश उड़ गए और उन्हें आनन -फानन में मामले की सूचना पुलिस कों दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से एक-एक कर के सभी नलकूपों पर जांच पड़ताल की और किसानों से घटना के संबंध में बातचीत की।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
वहीं किसानों का कहना है कि रात में करीब 11 नलकूपों पर चोरी की घटना हुई है। जिसमें किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वही उक्त स्थान पर एक नलकूप पर तो लगातार तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते किसानों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है। गौरतलब सप्ताह पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र गांव काबड़ौत के जंगलों में अज्ञात चोरों ने करीब एक दर्जन से अधिक नलकूपों पर चोरी की वारदात कों अंजाम दिया था। उसमें भी अभी पुलिस के हाथ खाली हैं और चोर लगातार नलकूपों पर चोरियों की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरों के सामने बेबस और लाचार नजर आ रही है। अब किसानो कों चोरों के आतंक से कब तक निजात मिल पाता है। यह देखने वाली बात होगी।