गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहल दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। पहले दिन नौ नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। परमार्थ सेवा समिति के चेयरमैन व समाजसेवी वीके अग्रवाल ने गाजियाबाद सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदा है।
नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान एडीएम सिटी कोर्ट में बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एडीएम सिटी कार्यालय के बाहर बेरिकेट्स लगाए गए हैं। नामांकन कक्ष में प्रवेश से लेकर बाहरी परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने संभाली हुई थी।
दलों ने नहीं घोषित किए प्रत्याशी
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। विधानसभा उपचुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद की पार्टी असपा और बसपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। जबकि भाजपा और कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस और सपा गठबंधन के बाद अब गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। गाजियाबाद विधानसभा सीट सपा ने कांग्रेस को दी है।