मेरठ। जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव अब्दुलापुर में बजरंग दल के सहपरियोजना प्रमुख कृष्ण पाल पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया।
इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने बजरंग दल के कार्यकर्ता के फोटो स्टूडियों पर भी तोड़फोड़ की। स्टूडियो पर बैठे उनके दो भतीजाें के साथ मारपीट की। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। आरोपी अपनी बुलट मौके पर छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने आरोपियों की बुलट में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव अब्दुलापुर निवासी कृष्ण पाल बजरंग दल में सहपरियोजना प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि उसका भतीजा विनय पुत्र विनोद चैंपियन स्कूल में कक्षा-10 में पढ़ता है। वह स्कूल से आने के बाद मैदान में गिल्ली डंडा का खेल देखने पहुंच गया। इस दौरान उसके मुंह पर गिल्ली लग गई। जिसे लेकर बच्चों में मारपीट हो गई। इनमें हिस्ट्रीशीटर जिया अब्बास के परिवार के बच्चे थे। तब आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया।
आरोप है कि इसे लेकर जिया अब्बास अपने छह साथियों के साथ उनके फोटो स्टूडियो पर पहुंचा और उनके साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर दी। स्टूडियो में बैठे उनके भतीजे विनय और ध्रुव के साथ भी मारपीट की गई। शोर शराबा देख कृष्णपाल पक्ष के लोग मौके पर आ गए। जमकर मारपीट और पथराव शुरू हो गया।
दूसरी ओर जिया अब्बास ने बताया कि वह अपने साथी मेंडा के साथ अपने भतीजे को लेने के लिए बुलट पर गया था। दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बुलट में भी तोड़फोड़ की। वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग आए।