नयी दिल्ली – विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाकर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री की जान को खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़कर जेड श्रेणी करने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि खुफिया ब्यूरो ने डा़ जयशंकर की सुरक्षा को लेकर खतरे का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
[irp cats=”24”]
जेड श्रेणी में डा़ जयशंकर की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडो को सौंपी जाएगी। इससे पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत दिल्ली पुलिस के जवान डा़ जयशंकर की सुरक्षा में तैनात थे। अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 36 जवान विदेश मंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।