Wednesday, February 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल

मुजफ्फरनगर। जनपद में बाल विवाह जैसी प्रथा समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। पुरकाजी थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। पुरकाजी क्षेत्र के गांव भैसानी में 13 साल की नाबालिग लड़की का विवाह कराया जा रहा था। उसे रोकने में ज़िले का पूरा सिस्टम फेल हो गया है।

मुज़फ्फरनगर में जीजा ने कराई थी साली की हत्या, पहले किया था दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

बताया जाता है कि इस बाल विवाह की इसकी सूचना 1098 पर दी गई, तो पुलिस के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य मौके पर पहुंचे और बालिका को रेस्क्यू कर थाने लाया गया । यहां कुछ ही देर में बालिका के स्वजन और अन्य ग्रामीण भी

पहुंच गए। इसके बाद ग्राम प्रधान नीलम त्यागी के पति नवीन त्यागी ने प्रधान के लैटरहेड पर लिखकर दिया कि अब स्वजन बाल विवाह नहीं करेंगे। इस पर गांव के ही पांच लोगों के हस्ताक्षर भी कराए गए, जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बालिका को उसके स्वजनों के साथ भेज दिया।

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा

इस मामले में मां ने स्वीकार किया कि घर जाने के बाद बालिका को वरमाला पहनाकर ससुराल भेज दिया गया। इस घटना की जानकारी एनजीओ ग्रामीण समाज विकास केंद्र के जिला समन्वयक गौरव मलिक को मिली, जिन्होंने बालिका के गांव पहुंच कर जांच की और मामला सही पाया। बालिका की मां ने कबूल किया कि हां, बालिका की शादी की गई, जिसके बाद उन्होंने बाल कल्याण समिति को जानकारी दी।

राम मन्दिर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होंगे रामलला के दर्शन, दोपहर 12 बजे लगेगा राज भोग

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार और चाइल्ड लाइन के प्रभारी सचिन कुमार ने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया। ग्राम प्रधान पति नवीन त्यागी ने बताया  कि उन्होंने बाल विवाह रुकवाया था, लेकिन बाद में उन्हें जानकारी नहीं है।

बड़ौदा बैंक में मैनेजर और कैशियर ने ही कर ली अपनी ब्रांच में 21 लाख की चोरी, चपरासी समेत तीनों गिरफ्तार

बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन रीना पंवार ने कहा कि उन्हें ई-मेल मिली है और चाइल्ड हेल्पलाइन को बालिका को वन स्टाप सेंटर और बाल कल्याण समिति के सामने पेश करना था, जो नहीं किया गया। इसके लिए संबंधित थाने और एसएसपी को भी लेटर भेजा जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय