गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने लोनी बॉर्डर स्थित सर्राफ सोनू वर्मा की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये की कीमत के गहने चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश दीपक पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दीपक एक साल तक महाराष्ट्र के अलग-अलग जनपदों में बच्चों के खिलौने और गुलदस्ते बेचता रहा। हालांकि पुलिस दीपक पारदी से चोरी का माल बरामद नहीं कर सकी है।
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दीपक पारदी को लोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताया कि जनवरी 2024 में सर्राफ की दुकान से लाखों रुपये के सोने, चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए थे। जांच में पादरी गिरोह के 17 सदस्यों के चोरी की वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने 15 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर में सभासदों का प्रयास रंग लाया, पालिका प्रशासन ने किया बंदर पकडऩे का अभियान शुरू
जबकि वांछित दीपक पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। दीपक पारदी ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर वह पैदल ही रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से महाराष्ट्र चला गया। जहां उसने बच्चों के खिलौने, गुलदस्ते और फेरी लगाने का काम किया। आरोपी ने अपने परिजनों से संपर्क नहीं किया। गिरफ्तार दीपक के खिलाफ मध्यप्रदेश में चार, राजस्थान और गाजियाबाद में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं।