नई दिल्ली। देश की सुरक्षा स्थिति को लेकर गंभीरता बरतते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सभी अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों (DGs) के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सीमा पर हालात, आतंकी गतिविधियों की आशंका और सुरक्षा बलों की तैयारियों पर चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने सभी डीजी से बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
गृह मंत्री ने बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित करने को कहा है और सभी अर्धसैनिक बलों को “पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ ड्यूटी निभाने” के आदेश दिए हैं। सीमाओं पर गश्त बढ़ाने, ड्रोन और आधुनिक तकनीक की सहायता लेने पर भी विशेष जोर दिया गया।
इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है, जहां हाल ही में गतिविधियों में तेजी देखी गई है।