Friday, November 15, 2024

मेरठ में 25 हजारी बदमाश टिल्लू स्वॉट टीम और नौचंदी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में फायरिंग की घटना में वांछित 25,000 हजारी ईनामी अभियुक्त नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू को  गिरफ्तार किया है। दिनाँक 21 सितंबर को वादी सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलवीर सिंह निवासी 74/1 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ द्वारा तहरीर के आधार पर थाना नौचंदी पर मुकदमा दर्ज कराया था।

 

कादिर राणा की पुलिस से हुई झड़प, बोले-मुझे फांसी पर ही लटकवा दो !

 

जिसमें शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलवीर सिंह निवासी 74/1 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ, शैलेस पुत्री स्व0 बलबीर सिंह,रितु भाभी,सीमा वादी की बहन,  फूलवती देवी पत्नी स्व0 बलवीर सिंह, जनकराज पुत्र कस्तूरी लाल निवासी म0न0 80/8 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ और अक्षय पुत्र सुरेशचन्द निवासी एल ब्लांक म0न0 1027 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ व 10-15 लडके अज्ञात के विरुद्ध गाली गलौच करने, मारपीट करने एवं जान से मारने की नियत फायर करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था।

सुंदर भाटी द्वारा जज पर हमले की घटना संदिग्ध एसएसपी बोले-घटना के अभी कोई सबूत नहीं

 

मुकदमा में प्रकाश में आये अभियुक्त नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी के-2/2120 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ हाल पता 53/14 माउन्ट क्रिस्ट कालोनी किशनपुर कैनल रोड देहरादून उत्तराखंड की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मेरठ द्वारा 25,000 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना नौचन्दी पुलिस मय प्रभारी, स्वाट टीम के सहयोग से आज ईनामी अभियुक्त नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू उपरोक्त को कंपल पणजी राज्य गोवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके द्वारा पूर्व मे विभिन्न संगीन धाराओं में अपराध किये गये हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय