Saturday, April 26, 2025

गाजियाबाद के जोन तीन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए तीन नए 33 केवी उपकेंद्र तैयार होंगे

गाजियाबाद। गाजियाबाद के जोन तीन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए तीन नए 33 केवी के उपकेंद्र 2025 तक तैयार हो जाएंगे। इससे हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ये उपकेंद्र राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन एयरपोर्ट और कड़कड़ मॉडल में बनाए जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार

[irp cats=”24”]

इनका काम पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और लोकल फॉल्ट की समस्या से राहत मिलेगी। वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन में दो उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन अब तीन उपकेंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी कारण भीषण गर्मी के दौरान मांग बढ़ने पर बिजली संकट उत्पन्न हो जाता है। तीसरे उपकेंद्र के बन जाने से इस स्थिति में सुधार होगा।

मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप

राजनगर एक्सटेंशन में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से नया उपकेंद्र बनाया जा रहा है। इस उपकेंद्र से पांच किलोमीटर की लाइन डाली जाएगी और इसकी क्षमता मेगावाट होगी। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ

हिंडन एयरपोर्ट के निकट 4.7 करोड़ रुपये की लागत से नया उपकेंद्र बनाया जा रहा है, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट से राहत मिलेगी। इस उपकेंद्र से छह किलोमीटर की लाइन डाली जा रही है, जिसमें से तीन किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। इस उपकेंद्र से सिकंदपुर, गरिमा गार्डन और पसौंडा क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इन क्षेत्रों में पहले लाजपत नगर और राजेंद्र नगर स्थित उपकेंद्रों से आपूर्ति की जा रही थी, जिसके कारण अत्यधिक भार की समस्या बनी रहती थी और गर्मी के दौरान बिजली संकट का सामना करना पड़ता था।

कड़कड़ मॉडल औद्योगिक क्षेत्र में 20 मेगावाट क्षमता वाला उपकेंद्र तैयार किया जा रहा है। इस उपकेंद्र से क्षेत्रीय और रिहायशी इलाके में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके बन जाने से आसपास के उपकेंद्रों पर पड़ने वाला अत्यधिक भार कम होगा, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह उपकेंद्र तीन महीने के भीतर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद क्षेत्र में बिजली गुल होने की समस्याओं से राहत मिलेगी।

तीनों उपकेंद्र इस साल के अंत तक तैयार हो जाएंगे और इनसे करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। राजनगर एक्सटेंशन में 18 हजार उपभोक्ता हैं। नया उपकेंद्र बनने से सभी को ओवरलोडिंग से निजात मिल जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट वाले उपकेंद्र से सात हजार उपभोक्ताओं और कड़कड़ मॉडल वाले उपकेंद्र से पांच हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। इसके साथ ही हिंडन एयरपोर्ट को पर्याप्त आपूर्ति मिल सकेगी और साइट चार औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को भी फायदा होगा।

इन नए उपकेंद्रों के निर्माण से गाजियाबाद के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी और बिजली संकट की समस्याओं में काफी कमी आएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय