Tuesday, May 28, 2024

शामली में OYO होटल के संचालक से बदमाशों ने मांगी थी रंगदारी, दोनों गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली- शहर के बीचों बीच स्थित कनिका काॅप्लेक्स में संचालित ओयो होटल चलाने वाले संचालक से दो बदमाशों द्वारा 50 हजार रूपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शहर के मौहल्ला रेलपार निवासी विकास गोयल शहर के बीचों बीच स्थित कनिका काॅप्लेक्टस में ओयो  होटल का संचालन करता है। विकास का आरोप है कि गत 6 जुलाई की रात्रि करीब 8 बजे होटल में बैठा हुआ था। तभी दो बदमाश भीम निवासी बुटराडी व अनुज निवासी मुंडेट आये और कहा कि जो भी यहां पर व्यापार करता है। उसे रंगदारी देनी पडती है और तमंचा दिखाकर 50 हजार रूपये महीना देने की मांग की और बाद में मारपीट करते हुए सीडियों से घसीटते  हुए ले गए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान की। रविवार को कोतवाली पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,314SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय