मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त परीक्षा के लिये 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा को जनपद में पारदर्शी, निष्पक्ष, नकल विहीन, सकुशल तथा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की समुचित व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, इसके साथ ही अधिकाद्घरयों द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को तथा परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु व्यापक प्रबन्ध करने के लिये भी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापक तथा पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।