नई दिल्ली। शिवसेना UBT के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र न 400 साल पहले मोहम्मद आदिल शाह के सामने झुका था और न ही अब अमित शाह के सामने झुकेगा। सारे षड्यंत्र करने के बाद भी उद्घव ठाकरे जी का सामना लोकसभा में बीजेपी के लोग नहीं कर पाये।
[irp cats=”24”]
इसलिए अब हमको बदनाम करना चाहते हैं। हमें हिंदू विरोधी साबित करना चाहते हैं। शरद पवार आज इनको सरग़ना नज़र आ रहे हैं। और सरग़ना के भतीजे संत समान लग रहे हैं। जो इनसे नहीं डर रहा है उसको दबाना चाहते हैं। गंदी राजनीति का जवाब भाजपा को विधानसभा के चुनाव में मिलेगा 100% मिलेगा।