नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बयान देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर इन ताकतों के सामने झुकना है तो मत करवाइए इलेक्शन हमें कोई एतराज नहीं होगा। क्योंकि यह इलेक्शन सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक हो रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सितंबर से पहले चुनाव होने चाहिए।
जम्मू कश्मीर में सबकुछ सही नहीं है, हम कुछ नहीं कहेंगे आप कहिए कि हम ताकतों के सामने झुकना चाहते हैं। जिन्होंने जम्मू कश्मीर में एक साल में 55 बहादुर सैनिक शहीद किया अगर आप बहादुर सैनिकों की शहादत को नजरअंदाज करना चाहते हैं तो हमें कोई एतराज नहीं होगा। चुपचाप इसको बर्दाश्त करेंगे और क्या कर सकते हैं। हमारे पड़ोसी मुल्क में ऐसी ताकत है जो इन दोनों देशों के बीच दोस्ती नहीं चाहते।