मुजफ्फरनगर- जिला बार संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर रोचक मुकाबला चल रहा है ।
15 वे राउंड की गिनती पूरी होने तक ठाकुर कँवर पाल सिंह 14 वोट से आगे चल रहे थे।
1500 वोटो की गिनती तक ठाकुर कंवरपाल सिंह को 513, अंजुम खान को 499 वोट मिली है ।
सुरेंद्र शर्मा 315 वोट के साथ तीसरे और राजेश्वर दत्त त्यागी 157 वोट के साथ चौथे स्थान पर चल रहे थे।
महासचिव के पद पर चंद्रवीर निर्वाल , वरिष्ठतम उपाध्यक्ष के पद पर निश्चल त्यागी और कोषाध्यक्ष के पद पर शशि प्रभा निश्चित जीत की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं।