मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बुधवार को एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने ग्राम अंतवाड़ा, भायंगी, सथेडी, खतौली रूरल, नगर, गंगनहर खानपुर समेत विभिन्न ग्रामों में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कैंपों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जन सेवा केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम ने मौके पर किसानों की खतौनी और आधार कार्ड की जांच करते हुए फार्मर रजिस्ट्री के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनी देखरेख में पूरी करवाई। एसडीएम ने मौके पर मौजूद लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य समय पर पूरा हो सके। एसडीएम ने किसानों को रजिस्ट्री के महत्व और इसके लाभों की जानकारी दी और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया कि वे समय पर रजिस्ट्री करवा लें।
‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर
इस दौरान एसडीएम ने स्वयं भी गांव में गली-गली में स्वयं पैदल घूम कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया और इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसान लाभार्थियों को अब फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराना होगी। जिसके लिए कृषकों द्वारा 4 प्रकार से फार्मर रजिस्ट्री कराई जा सकती है। जैसे
1. कैम्प के माध्यम से जनपद के विभिन्न ग्रामों में दिनांक 02.12.2024 से दिनांक 31.12.2024 तक विभिन्न तिथियों में एक लेखपाल तथा कृषि, पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास आदि के कर्मचारी की दो सदस्यीय टीम द्वारा ग्राम वार कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। कैंप में किसानों को अपने आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं खतौनी की छायाप्रत्ति के साथ उपस्थित होना होगा। कैंप में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निःशुल्क किया जाएगा।
2. जन सेवा केन्द्र (सी.एच.सी) कृषक अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है। इस हेतु कृषक को अपने आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं खतौनी की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा
3. सेल्फ मोड कृषक upfr.agristack.gov.in पर फार्मर आपेंशन पर जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से लॉग ईन करते हुए अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।
4. फार्मर सहायक यू०पी० ऐप कृषक play store से farmer sahayak up app download करके साईन अप ऑपशन पर जाकर आधार के माध्यम से लॉग ईन आई०डी० किऐट करते हुए अपनी तथा परिवार के अन्य सदस्य कृषको की फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।