Thursday, January 23, 2025

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी ने कहा- राज्य में निवेश के कई अवसर

जयपुर। राजस्थान में सोमवार से ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ और इसमें लगाई जाने वाली ‘राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो’ का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध खनन माफियाओं व ग्रामीणों में टकराव, दोनों में चले ईंट-पत्थर, माफिया गाड़ी छोड़कर फरार

 

उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश के कई अवसर हैं। राजस्थान में सोमवार को राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर राजधानी जयपुर समेत पूरे राज्य में प्रशासन और शासन ‘कम इन राजस्थान’ और ‘मेक इन राजस्थान’ के नारे पर काम कर रहे हैं। इस आयोजन में देश-विदेश से उद्योग क्षेत्र से कई दिग्गज भाग लेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ को लेकर एक पोस्ट किया।

 

गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा

 

उन्होंने लिखा, “राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है, जो अपार उद्यमशीलता की भावना से संपन्न हैं। राज्य में निवेश के कई अवसर हैं। मैं आज सुबह 10:30 बजे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।” बता दें कि पीएम मोदी जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में राइजिंग ‘राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024’ और राजस्थान वैश्विक व्यापार एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले निवेश शिखर सम्मेलन का विषय है ‘पूर्ण, जिम्मेदार, तैयार’। शिखर सम्मेलन में जल सुरक्षा, सतत खनन, सतत वित्त, समावेशी पर्यटन, कृषि-व्यवसाय नवाचार और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप जैसे विषयों पर 12 क्षेत्रीय विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज

 

शिखर सम्मेलन के दौरान आठ देश सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाग लेने वाले देश ‘रहने योग्य शहरों के लिए जल प्रबंधन’, ‘उद्योगों की बहुमुखी प्रतिभा- विनिर्माण और उससे परे’ और ‘व्यापार और पर्यटन’ जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। तीन दिनों में प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव और एमएसएमई कॉन्क्लेव भी आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में राजस्थान पवेलियन, कंट्री पवेलियन, स्टार्टअप पवेलियन जैसे थीम आधारित मंडप होंगे। इस समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से अधिक देश भाग लेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!