Wednesday, May 8, 2024

7 से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। मेरठ में 7 अगस्त से 12 अगस्त तक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाo अखिलेश मोहन ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता मे से एक है।

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती माताओं, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो एवम 16  वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाता है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 जानलेवा बीमारियाँ जैसे टी०बी०. पोलियो, पीलिया, काली खांसी, गलघोटू, टेटनस, निमोनिया, खसरा,रूबेला रतौंधी आदि से बचाव हेतु  प्रतिरक्षित किया जाता है। जनपद मेरठ में वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रतिमाह 3468 टीकाकरण सत्रो का आयोजन कर गर्भवती माताओं एवं बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद मेरठ का नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत गर्भवती माता का वार्षिक लक्ष्य 110589 है जिसके सापेक्ष पिछली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून 20023 तक) कुल 21669 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया, जो कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 19.62 प्रतिशत है। जनपद का नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों का वार्षिक लक्ष्य 96418 है जिसके पिछली तिमाही ( 1अप्रैल से 30 जून 2023 तक) कुल 22123 बच्चों का टीकाकारण किया गया जो कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चों का 22.94 प्रतिशत है। टीकाकरण की शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु टीकाकरण सत्रों से 1दिन पूर्व समस्त क्षेत्रों में माता बैठको का आयोजन कर प्रभावशाली व्यक्ति यथा ग्राम प्रधान, पार्षद धर्मगुरूओं एवं प्रशासन के सहयोग से प्रचार-प्रसार व जन समुदाय को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाता है, लाभार्थिया को टीकाकरण सत्रों पर बुलाने हेतु आशा/लिंक वर्कर के माध्यम से बुलावा पर्ची घर-घर जाकर दी जाती है ताकि लाभार्थी  समय से टीकाकरण से लाभान्वित हो सके।

आगामी तीन माह (अगस्त सितम्बर एवं अक्टूबर) में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के अन्तर्गत जनपद में टीकाकरण से छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अगस्त माह में (07 अगस्त से 12 अगस्त 2023) सितम्बर माह में (11 सितम्बर से 16 सितम्बर 2023) तथा अक्टूबर माह में (9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 ) जनपद के समस्त चिकित्सा इकाई में संचालित किया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय