Friday, April 26, 2024

यूपी में आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप कुमार एडीएम सिटी आगरा बने, मंगलेश दुबे होंगे मुजफ्फरनगर के नए सिटी मजिस्ट्रेट

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ । शासन की ओर से शनिवार को पांच आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इसी के साथ पीसीएस अफसरों के भी तबादले किये गए है।

जारी की गई सूची के मुताबिक मुजफ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को एडीएम सिटी आगरा बनाया गया है। मंगलेश दुबे नये सिटी मजिस्ट्रेट होंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आईएएस अफसरों में दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस कृष्ण कुमार को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईएएस दिव्य प्रकाश गिरि को स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

आईएएस संयुक्त समद्दार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस आनंद कुमार को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद बनाया गया है।

शासन ने जिन पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं, उनमें राकेश सिंह को एडीएम वित्त बाराबंकी से एडीएम प्रशासन रायबरेली बनाया गया है। अरुण कुमार सिंह ओएसडी एलडीए से एडीएम वित्त बाराबंकी, शमशाद हुसैन को मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर से अपर आयुक्त मेरठ, शैलेंद्र मिश्रा को एडीएम वित्त भदोही से मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर के पद पर तैनाती दी गई है।

इसी तरह वीरेंद्र मौर्य को सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त भदोही, रामप्रकाश को एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, अनूप कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम सिटी आगरा, मंगलेश दुबे को एसडीएम बलरामपुर से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, देवेंद्र प्रताप सिंह को अपर आयुक्त सहारनपुर से एडीएम वित्त बलिया, जयनाथ को मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गोंडा से उप निदेशक दिव्यांगजन निदेशालय लखनऊ, महेश प्रकाश को एसडीएम अम्बेडकरनगर से सीआरओ गोंडा बनाया गया है। नीता यादव को सीआरओ बस्ती से कमांडेंट नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को एसडीएम बहराइच से सीआरओ बस्ती बनाया गया है।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय