लखनऊ। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इस ऐतिहासिक आयोजन को दिव्य और भव्य रूप में प्रस्तुत करने के लिए देश-विदेश में व्यापक प्रचार अभियान चला रही है।
इसी क्रम में विभिन्न राज्यों में मंत्रियों को नामित कर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से भेंट के माध्यम से उन्हें महाकुंभ में आमंत्रित किया जा रहा है।
शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल को गुजरात में प्रचार-प्रसार और आमंत्रण कार्य हेतु नामित किया गया। इसी क्रम में रविवार को शाम में प्रदेश के दोनों मंत्रीगण गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे।
मंत्रीगण रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद पहुंचे। पहले दिन उन्होंने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से औपचारिक मुलाकात की।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा नौजवानों को डरा-धमाकर बिहार नहीं कर सकता तरक्की
अहमदाबाद में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात के दौरान महाकुंभ 2025 की विशेषताओं पर चर्चा हुई और मंत्रीगण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महाकुम्भ को दिव्य और भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां कर रही है। मंत्रीगण ने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंगाजल युक्त कुंभ कलश, महाकुंभ 2025 का लोगो, मुख्यमंत्री का आमंत्रण पत्र, कुम्भ साहित्य और मुज़फ़्फ़रनगर का गुड़ भेंट किया।
इसके पश्चात मंत्रीगण ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंगाजल से कुंभ कलश, महाकुंभ 2025 का लोगो व मुख्यमंत्री का आमंत्रण पत्र, कुम्भ साहित्य और मुज़फ्फरनगर का गुड़ भेंट किया गया। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता का परिचय देते हुए उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों पर अमिताभ बच्चन ने कहा, इस दुनिया में मूर्खों की कमी नहीं है
मंत्रीगण की गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अच्छी मुलाकात रही और उन्होंने महाकुंभ में आने का आश्वासन भी दिया।
मंत्रीगण ने इस अवसर पर कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाला महाकुंभ न केवल आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का माध्यम भी है। प्रयागराज की त्रिवेणी के संगम में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आकर प्रयागराज महाकुंभ के साक्षी बनेंगे। इसी दृष्टि से उत्तर प्रदेश सरकार महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां कर रही है। उन्होंने गुजरातवासियों से बड़ी संख्या में महाकुंभ में भाग लेने और सनातन संस्कृति का साक्षी बनने का आग्रह किया।
शंभू बॉर्डर पर किसानों पर पुष्प वर्षा, डीएसपी रामकुमार ने शांति बनाए रखने की अपील की
गुजरात दौरे के दूसरे दिन, 9 दिसम्बर को मंत्रीगण अहमदाबाद में महाकुंभ 2025 के प्रचार हेतु पूर्वान्ह 11:30 बजे से भव्य रोड शो करेंगे। इस दौरान विभिन्न समुदायों, संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंत्रीगण हयात होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरातवासियों को महाकुम्भ की जानकारी देंगे और उन्हें महाकुम्भ में आने और पुण्य प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करेंगे।
महाकुंभ: भारत की सांस्कृतिक धरोहर का वैश्विक परिचय का परिदृश्य बनेगा। उत्तर प्रदेश सरकार इस महापर्व को न केवल भारत बल्कि वैश्विक मंच पर अभूतपूर्व आयोजन के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ को लेकर सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के सभी प्रयास किए जा रहे।