Saturday, January 18, 2025

मुज़फ्फरनगर में अवैध खनन माफियाओं व ग्रामीणों में टकराव, दोनों में चले ईंट-पत्थर, माफिया गाड़ी छोड़कर फरार

 

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बोपाडा में शनिवार की रात को किसान नेपाल सिंह के खेत में अवैध खनन हो रहा था। किसी ग्रामीण ने अवैध खनन की सूचना ग्रामीणों को दी।

ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !

 

आरोप है कि ग्रामीण एकत्रित होकर जंगल में पहुंचे तो वहां पर दोनों ओर से बहस होने के बाद अवैध खनन माफियाओं ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। अपने बचाव में ग्रामीणों ने भी पत्थरों से हमला किया। मगर ग्रामीणों की संख्या अधिक होने के कारण खनन माफिया मौके पर ही अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। खनन माफियाओं की ओर से ग्रामीणों पर फायरिंग करने की भी बात कही गई है।

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

 

बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों की शिकायत पर जेबीसी, तीन डंपर व कार को जब्त कर लिया।पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं हुई थी, हमे मौके पर कोई नहीं मिला केवल ग्रामीण मिले थे। खनन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!