Saturday, January 18, 2025

चंद्रशेखर आजाद ने कहा नौजवानों को डरा-धमाकर बिहार नहीं कर सकता तरक्की

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं परीक्षा में विभिन्न मांगों को लेकर हुए छात्रों के प्रदर्शन के बाद सियासत गर्म है। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नौजवानों को डरा-धमकाकर कोई भी राज्य आगे नहीं बढ़ सकता। चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बीपीएससी के बच्चों के साथ ऐसा हुआ है।

 शंभू बार्डर से किसानाें का दिल्ली कूच विफल पुलिस ने वाटर कैनन बरसाए, एक दर्जन किसान घायल,इंटरनेट बंद

उनका विरोध-प्रदर्शन जायज था। इससे पहले नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का विरोध उत्तर प्रदेश में हुआ था, उसके बाद ऐसी घटना बिहार राज्य में हो रही है।” उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार की कायरता को दिखाता है। नौजवानों को डरा-धमकाकर कोई भी प्रदेश आगे नहीं बढ़ा सकता। इन्हीं नौजवानों को भविष्य में प्रदेश की सेवा करनी है। बीपीएससी के बच्चों को पीट कर सरकार ने गलत किया है, मैं इसकी आलोचना करता हूं। पटना में आयोजित समाधान महारैली के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी लंबे समय से यहां संघर्ष कर रही है।

मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश की तरह यहां पर भी बहुजन समाज को एकजुट करने को लेकर तमाम तरह की मुसीबतें हैं। उससे निकालने के लिए हम लोग कमर कस चुके हैं। मुझे विश्वास है इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और जनता को उनकी समस्याओं से निजात दिलाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन कितना ताकतवर है, इसे प्रदेश की जनता बेहतर तरीके से जानती है। हमें किसी पार्टी की बजाय जनता के साथ गठबंधन करना है। जनता के वोट की चोट से यहां की सरकार को हटाना हमारा मकसद है और आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में हम सफल होंगे। हम जनता के मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!