मुजफ्फरनगर। दबंगों की दबंगई से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। शहर के गांव सूजडू में सफेदपॉश का रौब दिखाकर अपराधिक दुनिया में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहा हैं। मेरठ रोड स्थित सूजडू चुंगी के सामने ग्राम सभा की करीब दो सौ गज जमीन पडी हुई हैं, जिस पर दबंग हाफिज मौ. अहमद द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा हैं।
ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !
गांव वासियों ने उपजिलाधिकारी से दबंग के चंगुल से सरकारी भूमि को छुडवाये जाने की मांग करते हुए दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं। वहीं खाकीधारियों पर भी दबंग युवक की दबंगई का असर साफ साफ दिखाई दे रहा हैं, क्योकि पूरा मामला संज्ञान में होने के बावजूद भी बेचारे बने हुए हैं।
बताया जा रहा हैं कि गांव में दबंग की दबंगता के कारण महिलाए व लडकियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। दबंग के खिलाफ समूचे गांव वासियों के द्वारा सख्त कार्यवाही की मांग की गई हैं।
मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश
गांव वासियों का कहना हैं कि गांव में दबंग हाफिज मौ. अहमद के कारण आपस में रंजिश का माहौल होने का डर लगा रहता हैं। गांव वासियों ने उपजिलाधिकारी से दबंग के चंगुल से सरकारी भूमि को छुडवाये जाने की मांग करते हुए दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।