गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में घर में घुसकर 60 साल के बुजुर्ग कमरुद्दीन की हत्या उसके ही नाबालिग धेवते और उसके दो दोस्तों ने की थी। पुलिस ने तीनों को पकड़कर हत्या का खुलासा किया। तीनों घर में सात लाख रुपये और जेवरात होने की आशंका पर चोरी के इरादे से घुसे थे। जागे होने पर बुजुर्ग के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर गला दबाया था।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि अशोक विहार निवासी कमरुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने गुलफाम (19), अरबाज (21) निवासी अशोक विहार अखाड़े वाली गली और कमरुद्दीन का नाबालिग धेवते को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कमरुद्दीन का धेवता पूर्व में भी घर से दो बार चोरी की घटनाएं कर चुका है। चोरी पकड़े जाने पर परिजनों ने धेवते को घर से निकाल दिया था।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
इसके बाद धेवता अशोक विहार कॉलोनी में ही परिवार से अलग रहने लगा था। लेकिन वह घर पर कभी-कभी आ जाता था। गुलफाम और अरबाज उसके दोस्त हैं। कुछ समय पूर्व कमरुद्दीन ने करीब 11 लाख रुपये का प्लाॅट बेचा था। कुछ रुपये कमरुद्दीन से बेटी की शादी में लगा दिए थे। धेवते को पता चला कि नाना कमरुद्दीन के पास घर के अंदर करीब सात लाख रुपये और कीमती जेवरात हैं।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
करीब डेढ़ माह पूर्व उसने उसने नाना के घर रखे रुपये और जेवरात चोरी करने की योजना बनाई। इस चोरी में उसने अपने दोनों दोस्त गुलफाम और अरबाज को शामिल किया। दोनों घर में सात लाख रुपये और जेवरात होने की बात कही। उसने चोरी के माल को तीन हिस्से में बांटने की भी बात कही। इस बात को लेकर तीनों चोरी के लिए तैयार हो गए।