Monday, January 13, 2025

गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा

गुरुग्राम । खंड सोहना के पास शनिवार की देर रात अरावली से निकलकर तेंदुआ एक रिहायशी सोसायटी में घुस गया। तेंदुआ आने की सूचना पाकर सोसायटी के लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों में कैद हो गए। सूचना पाकर वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीम सोसायटी में पहुंची। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फव्वारा व गेट को काटकर तेंदुआ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार सोहना के साथ स्थित आशियाना सोसायटी में शनिवार की देर रात

मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प

तेंदुआ घुस गया। लोगों ने तेंदुए को देखा तो शोर मच गया। लोग दहशत में आ गए। बच्चों के साथ सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए। तेंदुआ सोसायटी में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में घुसकर बैठ गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीमें सोसायटी में पहुंची और तेंंदुए की तलाश शुरू की। सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। तेंदुआ सोसायटी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर बैठा हुआ था। उसका रेस्क्यू करने में

‘शोएब’ से ‘सोनू’ बन छात्रा से किया दुष्कर्म,अश्लील फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल, लव जिहाद का है आरोप !

टीमों को करीब पांच घंटे का समय लगा। उसे पकडऩे के लिए पानी के फव्वारे और गेट को काटा गया। खास बात यह रही कि टीम के सदस्यों ने पूरी हिम्मत से काम लेते हुए बिना उसे बेहोश किए ही पिंजरे में बंद कर लिया। टीम उसे लेकर अरावली में गई और वहां छोड़ दिया गया। रविवार काे वन विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह नर तेंदुआ था, जिसकी उम्र करीब सात साल है। उसे कड़ी मशक्कत से सुरक्षित पकड़ा गया। किसी

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बने विदेशी संत वेद व्यासानन्द,स्वामी कैलाशनंद गिरी ने सौंपी जिम्मेदारी

तरह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने दिया। जब तक उसे पकड़ा नहीं गया, तब तक लोगों की सांसें अटकीं रहीं। वैसे तो वन्य प्राणियों के आसपास किसी तरह की गतिविधि होना नियमों के खिलाफ हैं, लेकिन अरावली क्षेत्र में काफी स्थानों पर रिहायशी सोसायटियां व अन्य गतिविधियां हो रही हैं। ऐसे में वन्य प्राणियों को भी परेशानी हो रही है। वे विचरते हुए आबादी के बीच पहुंच जाते हैं। कई बाद ऐसा हो चुका है। एक बार हिंसक हुए एक तेंदुए को तो ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार ही दिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!