सहारनपुर (बेहट)। फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में हुई डकैती की घटना में शामिल दो और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पहले एक बदमाश सावेज को घटना में इस्तेमाल की गई ब्रेजा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेहट पुलिस ने गांव पानसर की पुलिया के पास रखे खोखे के पीछे से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश दानिश पुत्र राशिद निवासी मोहल्ला गाड़ान कस्बा अंबेहटा पीर थाना नकुड़ व अभिषेक पुत्र शिवचरन निवासी गांव मेनपुर थाना गंगोह ने पूछताछ में 29 नवंबर की रात कस्बे की संजय काॅलोनी में भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में डकैती डाली थी।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
बदमाशों के पास से दो तमंचे व दो कारतूस तथा 9800 रुपये बरामद किए गए है। दानिश के खिलाफ बेहट, चिलकाना, सहारनपुर के थाना मंडी व नकुड़ थाने में भी केस दर्ज है, जबकि अभिषेक के खिलाफ बेहट, गंगोह व चिलकाना थाने में गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व डकैती के केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक बदमाश सावेज पुत्र इमरान को दो दिन पहले कादरपुर रोड से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।