Tuesday, May 13, 2025

नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर, बिल्डिंग अवैध है का लगेगा बोर्ड

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने सोमवार को सेक्टर-6 स्थित मुख्य प्रशासनिक कार्यालय में सभी विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक की। बैठक में नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को प्रमुख मुद्दा मानते हुए इस पर सख्त निर्देश दिए गए।

शामली में व्यापारी को मिली 20 लाख की रंगदारी की चिट्ठी, बच्चों की हत्या की दी धमकी

सीईओ ने कहा कि अवैध निर्माणों की नियमित निगरानी और जानकारी के लिए हर माह समाचार पत्रों में इनके लोकेशन, आकार और प्रकृति सहित विवरण प्रकाशित कराएं। साथ ही चिन्हित निर्माण स्थलों पर स्पष्ट रूप से ‘यह बिल्डिंग अवैध है’ का बोर्ड लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाए।

मुज़फ्फरनगर में सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व सभासद का बेटा गया जेल

बैठक में बरसात से पहले सभी नालों की सफाई एक विशेष अभियान के तहत एक महीने के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शहर के 12 क्षेत्रों में दो शिफ्टों में सफाई कार्य और कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

फुटपाथों और सड़कों की मरम्मत, पेंटिंग, ग्रास कटिंग, गमले लगाने और पेड़ों की छंटाई जैसे कार्यों पर भी ज़ोर दिया गया। वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक पर विशेष अभियान के तहत प्रतिबंध लगाने और नीले-हरे रंग के डस्टबिन लगाने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग को दिए गए।

रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वीरन्ना सोमन्ना पहुंचे मुज़फ्फरनगर, रोहाना CBG प्लांट का किया निरीक्षण

मेट्रो स्टेशनों के नीचे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और ग्रुप हाउसिंग में चल रही अवैध व्यवसायिक गतिविधियों की जांच भी चर्चा का विषय बनी।

मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

इस समीक्षा बैठक में विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल व वंदना त्रिपाठी, महाप्रबंधक आरपी सिंह व एसपी सिंह, ओएसडी क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, इन्दु प्रकाश समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय