बुढ़ाना । कस्बा निवासी जीशान कुरैशी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपने अकाउंट से हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां साझा की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
रविवार को पोस्ट सामने आने के बाद कस्बे में आक्रोश फैल गया। हिन्दू संगठनों के लोगों ने सीओ गजेंद्रपाल सिंह से मुलाकात कर विरोध जताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ ने तुरंत बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि पोस्ट नगर पंचायत के पूर्व सभासद नौशाद कुरैशी के पुत्र जीशान कुरैशी निवासी राजन वाली गली, मोहल्ला नई बस्ती द्वारा की गई थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राष्ट्र विरोधी, आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री साझा की, जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता था। एसएसआई ललित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद युवक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त न हों जिससे समाज में तनाव फैलने की आशंका हो। कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।