मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर की दो महत्वपूर्ण बैठकें संपन्न हुईं, पहले होटल सॉलिटेयर इन में एक विशेष कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने चैप्टर के पदाधिकारीयों के साथ गहन संवाद किया। इस बैठक में संगठन के भीतर सुधार, कार्यसंस्कृति और भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई।
इसके पश्चात, शाम को होटल स्वर्ण इन सुइट्स एक साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के उद्यमीगण सम्मिलित हुए। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव अरोरा तथा सहारनपुर डिवीजन के चेयरमैन राजेश सपरा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत आईआईए चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल नें अतिथियों को पुष्पगुच्छ अर्पित करके की । संचालन आईं आईं ए सचिव अमित जैन और सयुंक्त सचिव अमन गुप्ता ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से की ।
चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने स्वागत भाषण में बताया कि आईआईए चैप्टर की सक्रियता इस बात से स्पष्ट होती है कि विगत नो महीनों में साठ से अधिक बैठकें चैप्टर द्वारा आयोजित की जा चुकी हैं, जबकि पिछले वर्ष 85 बैठकें हुई थीं। चेयरमैन नें बताया कि आईआईए द्वारा प्रदूषण नियंत्रण, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, जिला पंचायत, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और कराधान जैसे विषयों पर लगातार सकारात्मक संवाद सरकारी विभागों से का किया।
मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने की ईओ की शिकायत, पालिका को 50 लाख का फटका लगाने का लगाया आरोप
कार्यक्रम में युवा संयोजक अमन गुप्ता एवं सचिव अमित जैन ने संयुक्त रूप से आईआईए की नवीन नियम पुस्तिका के महत्वपूर्ण बिंदुओं को सदन मे रखा। यह नियम संगठन की मर्यादा, निष्पक्षता और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करते हैं। नियमों में राजनीतिक निष्पक्षता, सामाजिक उत्तरदायित्व, और व्यापार की पारदर्शिता पर विशेष बल दिया गया।
डिवीजनल चेयरमैन राजेश सपरा ने एमएसएमई क्षेत्र के डिजिटलीकरण की दिशा में एमएसएमई ग्रीन कार्ड जैसे नवाचारों का उल्लेख किया और आईआईए की मासिक पत्रिका में प्रकाशित “उद्योग रत्न” पृष्ठ की जानकारी दी, जो देशभर के प्रेरणादायी उद्यमियों की कहानियाँ को उजागर करती है।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव अरोरा ने प्राइम पॉलिसी रिफॉर्म एंड इंटीग्रेशन फॉर एमएसएमई जैसे प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए फैसिलिटेशन सेंटर और वर्चुअल मीटिंग्स जैसी पहलों की सफलता को साझा किया।
मुख्य अतिथि आईं आईं ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में संगठन को एक परिवार के रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि एकजुटता, अनुशासन और समर्पण ही संगठन की असली ताकत हैं। उन्होंने आईआईए को “दूध” और सदस्यों को “पानी” की उपमा देकर बताया कि जब सदस्य ईमानदारी से संगठन में मिलते हैं, तो उनका भी मूल्य बढ़ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में उद्योग स्थापित करने के लिए 1563 अनुमतियाँ आवश्यक हैं — ऐसे में आईआईए सरकार और उद्यमियों के बीच सेतु का कार्य कर रहा है।
आईं आईं ए के कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल ने अंत में सभी उपस्थित अतिथियों और उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नें अमित जैन, राहुल मित्तल, अमन गुप्ता, अनुज स्वरुप बंसल, राज शाह, को अप्प्रेसिएशन अवार्ड देकर सम्मानित किया.
इस बैठक में पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल, मनोज अरोरा, विपुल भटनागर, कुश पुरी, नीरज केडिया, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, मनीष भाटिया,वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, पंकज जैन, मनीष भाटिया, ज्वाइंट सेक्रेटरी अमन गुप्ता, दीपक सिंगल, आकाश बंसल, राहुल मित्तल, संदीप जैन, पीआरओ समर्थ जैन, राज शाह, अरविंद मित्तल, सुधीर अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अशोक शाह, राजेश गोयल, आर.के.सैनी, राकेश जैन, विनोद जलोत्रा, पंकज मोहन गर्ग, अनमोल गर्ग, कपिल मित्तल, वैभव मित्तल, डॉ यशपाल सिंह, गिरीश अरोरा, एफ.सी. मोगा, आलोक गुप्ता, जे० के० मित्तल, अनुज कुच्छल, अश्वनी मित्तल, शमित अग्रवाल, मनोज गर्ग,कौशल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, सीए अतुल अग्रवाल, सीए राजीव सिंगल, रविंद्र कुमार जैन, नईम चांद, असद फारुकी, अजहर फारूकी, अक्षत जिंदल, सूरज तनेजा, प्रणव सिंगल, राकेश वर्मा, विशू वाधवा, नमन जैन, आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।
यह आयोजन आईआईए मुज़फ्फरनगर चैप्टर की संगठनात्मक मजबूती, सक्रिय भागीदारी और अनुशासित कार्यसंस्कृति का एक शानदार उदाहरण बना।