Monday, May 12, 2025

सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के खिलाफ तल्ख बयानगी पर लगे अंकुश : डिंपल यादव

 

 

 

 

 

इटावा।  वक्फ संशोधन रिपोर्ट की मांग पर भाजपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई को आड़े हाथों ले लिया है वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी सुप्रीम कोर्ट और सुप्रीम मान करके उसके पक्ष में खड़ी हुई दिख रही है।

 

 

 

समाजवादी पार्टी का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के खिलाफ बयान देने की प्रकिया पर अंकुश लगना चाहिए।
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद श्रीमती डिंपल यादव ने सैफई में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के खिलाफ बयानगी पर अंकुश लगाना चाहिए। श्रीमती यादव ने कहा कि देश में जो सुप्रीम है उसका सम्मान तो करना चाहिए। भाजपा देश की लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान नहीं कर रही है। भाजपा नेता संविधान का सम्मान नहीं करते हैं जब कि समाजवादी पार्टी उनकी टिप्पणियों का पुरजोर विरोध करती है।

 

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी ऐतिहासिक दीपचंद धर्मशाला को फर्जीवाड़ा करके बेचने का आरोप, कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

 

 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो सुप्रीम है उसका सम्मान नहीं कर रहे आप किस तरह की व्यवस्था देश पर लागू करना चाहते हैं इससे कइयों तरह के सवाल खड़े हो रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस तरह की टिप्पणियों से अपने आप को लाइमलाइट में लाना चाहते हैं। भाजपा के पास जनता से जुड़े मुद्दों का कोई जवाब नहीं है, बेरोजगारी और महिलाओं की स्थिति क्या है इस पर भाजपा का कोई नेता जवाब नहीं देंगे ।

 

मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल

 

 

 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ओर सीजेआई को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे दिनेश शर्मा जैसे नेताओं के शब्द बर्दाश्त के काबिल नहीं है। भाजपा ने अपने नेताओं के बयान से भले ही किनारा कर लिया हो लेकिन इस पर अंकुश लगना चाहिए।
श्रीमती यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भाजपा नेताओं के सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने पर कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था देश में रहे, इनके नेताओं की बातें दर्शाती है कि ये लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान नहीं करते, संविधान का सम्मान नहीं करते, समाजवादी पार्टी इनकी टिप्पणियां के विरोध में है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय