मेरठ। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सैकड़ों किसान मुजफ्फरनगर पंचायत में पहुंचे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि आज मेरठ जनपद के किसान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के कंकरखेड़ा आवास पर एकत्रित हुए।
उसके बाद वहां से रवाना होकर बाकी किसानों के साथ सिवाया टोल पर पहुंचे और एक लाइन को किसानों के लिए फ्री करते हुए वहां अन्य साथियों के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर रवाना हो गए। किसानों के काफिले में सैकड़ों गाड़ियां और पिकअप शामिल थीं। जिस कारण एनएच 58 पर जाम लग गया। अन्य वाहन भी किसानों के काफिले के पीछे मुजफ्फरनगर तक रेंगते रहे और जाम की स्थिति बनी रही।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया भाकियू संगठन किसानों की समस्याओं को शांतिपूर्वक तरीके से पंचायत करके धरना प्रदर्शन करके अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाती है। परन्तु पिछले समय से हमारी समस्याओं का समाधान सही तरीके से नहीं हो रहा। जनपद स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए भारी संख्या में बुधवार को भाकियू कार्यकर्ता विकास भवन में होने वाले किसान दिवस में पहुंचेंगे। जहां पर जिलाधिकारी से समाधान की मांग करेंगे।
समाधान न होने की स्थिति में वहीं अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत करने की घोषणा करेंगे। आज पंचायत में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मेजर चिंदौड़ी, अनूप यादव, मोनू टिकरी, अमित, सत्ते डूंगर, बंटू, अंकित, बिट्टू, बबलू, नरेश, मनोज शर्मा, वीरेंद्र, कृष्णपाल और विनोद आदि मौजूद रहे।