मेरठ। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के जोनल ऑफिस लखनऊ ने सीसीएसयू के पूर्व कुलपति प्रो. रामपाल सिंह, पूर्व वित्त नियंत्रक चंद्र किरण सिंह और प्रो. हरेंद्र सिंह बालियान के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। सीसीएसयू के अधिकारियों से तीनों का पूरा रिकॉर्ड मांग लिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर जय कुमार ठाकुर ने धन-शोधन निवारण अधिनियम 2002/प्रीवैंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट 2002 की धारा 52 के अन्तर्गत समस्त रिकार्ड मांगा है। ईडी ने तीनों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वेतन आदि के बैंक अकाउंट, ब्रांच का नंबर व नाम मांगे हैं। तीनों के द्वारा जमा की संपत्ति का ब्योरा, इनके वर्तमान पते की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही तीनों के विरुद्ध समस्त जांच रिपोर्ट, चार्जशीट और उनके द्वारा दिए गए अपने कथन-पक्ष की प्रतियां भी मांगी हैं। तीनों द्वारा किए गए गबन, अनियमित्ताओं के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है। पद पर रहते हुए कितना वेतन इनको दिया जाता था, इन तमाम बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए कहा गया है।