शामली। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल नेता अनिल कुमार ने वक्फ संशोधन बिल को समय की आवश्यकता बताया है। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी 20 करोड़ से अधिक है, जबकि वक्फ संपत्तियों पर केवल 10 हजार लोगों का नियंत्रण है। यह संशोधन अमीर और गरीब मुसलमानों के बीच की खाई को पाटने में सहायक होगा।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वक्फ से जुड़ा कानून लंबे समय से बिना बदलाव के चल रहा था, जबकि समय-समय पर सभी कानूनों में संशोधन होते रहते हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस संशोधन पर सिर्फ राजनीति कर रहा है, जबकि यह बिल मुस्लिम समाज के व्यापक हित में है।
उन्होंने दावा किया कि इस संशोधन के बाद वक्फ संपत्तियों का लाभ आम मुसलमानों को मिलेगा और चंद लोगों का वर्चस्व खत्म होगा। यह कदम सामाजिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
अनिल कुमार शामली कलेक्ट्रेट में शुगर मिलों के गन्ना भुगतान की समीक्षा बैठक के सिलसिले में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया।