नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में आज दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। बिजली के खंबे से तार टूटने के बाद पहले एक पेड़ में आग लग गई। इस आग की चपेट में जनरल स्टोर की दो दुकाने भी आ गई। जो जल कर पूरी तरह से राख हो गई है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलिया वेलेंसिया सोसायटी स्थित एक बंद फ्लैट में आग लग गई। जिससे फ्लैट का पूरा सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग ने दोनों आग पर काबू पा लिया है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
सीएफओ गौतमबुद्ध नगर प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को 2.55 बजे अग्निशमन विभाग विभाग को सूचना मिली कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्रान्तर्गत एक मकान में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर जाने पर पता चला कि यह आग जनरल स्टोर की दुकान में लगी है। उन्होंने बताया कि दमकल की 4 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलिया वेलेंसिया सोसायटी के एक बंद फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट के अंदर का सामान जलकर खाक हो गया है। इस आग ने दूसरे फ्लैटों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। आग कैसे लगी इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।