देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद नगर के शास्त्री चौक के निकट एक व्यक्ति का शव उसके मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों कि चीख- पुकार सुनकर मौहल्ले वासी मौके पर पहुंचे। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद नगर के शास्त्री चौक के निकट मौहल्ले के ही मोनू का शव उसके घर के ही कमरे मे़॔ संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। मोनू मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी शादी चार वर्ष पूर्व ग्राम तल्हेड़ी के निकट एक गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतक मोनू बीते 10-15 दिनों से पत्नि और अपनी तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ससुराल में ही रह रहा था। बताया जा रहा आज जब वह घर लौटा तो सीधे अपने कमरे में गया जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे में देखा तो मोनू कि लाश फंदे से लटकी हुई थी।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
यह नज़ारा देखकर परिजनों के पांव तले से ज़मीन खिसक गई। जैसे ही उक्त घटना के बारे में मौहल्ले वासियों को पता चला तो वह मोनू के मकान की ओर दौड़ पड़े। घटना कि सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक कि टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।